IPL 2020, DC vs KKR: Best Predicted Playing XI of Both DC and KKR | Oneindia Sports

2020-10-03 59

Kolkata are possibly the quietest winners in the business. Once reason could be the calm Shubman Gill up top, or even the relatively quieter Andre Russell lower down. Delhi on the other hand, made much ruckus in their first two matches, not least when they pulled off a Super Over win over Punjab. KKR would be hoping for another display of quiet efficiency when the sides meet on Saturday at Sharjah, while DC would be hoping to revive the fireworks, after a humbling loss to SunRisers Hyderabad.

शनिवार तीन अक्टूबर को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। एक सप्ताह से ज्यादा समय तक खेलने के बाद दोनों इस समय प्वाइंट टेबल के टॉप चार में हैं। केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शारजाह के अपेक्षाकृत छोटे मैदान पर होने वाले इस मैच में विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल और ऋषभ पंत पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी। रसेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में दुबई के बड़े मैदान पेर तीन छक्के जड़कर अपने आक्रामक तेवरों की झलक दिखाई थी, लेकिन पंत अभी तक अपना नेचुरल खेल दिखाने में नाकाम रहे हैं और उन्होंने अधिक सतर्कता बरती है।

#IPL2020 #DCvsKKR #PlayingXI

Free Traffic Exchange